Monday, 28 June 2021

Anupam Kher joins BMC’s 'Be A Tree Parent' MEGA Vriksha Campaign

 


Actor Anupam Kher planted trees, expressed solidarity and set an example to citizens by becoming a tree parent. With this move, he became the latest celebrity to join Hon. MP Smt. Hema Malini, Ranvir Shorey and son Haroon Shorey, Anil Kapoor, Amit Behl, Dr. Aneel Kashi Murarka, Saniya Saiyad, Ashnoor Kaur, Advait Mote and MLA Shri Ameet Satam who are all proud tree parents!

World Environment Day 2021 marked the start of BMC’s ‘Be A Tree Parent' MEGA Vriksha Campaign. Instituted by the K West Ward Asst Commissioner Mr. Vishvas Mote, along with Anusha Srinivasan Iyer of Make Earth Green Again MEGA Foundation and Vriksha Nursery, the campaign involves and encourages societies and residents to adopt tree pits from the 348 Mumbai locations where trees had fallen in the K West Ward, post Cyclone Tauktae, and replant identified, fast-growing native tree species in those locations.

"I would like to stand next to this tree we planted and get my photo clicked today. As fifty years from now, when this tree is in its full splendour, it will make me very proud. I am here to motivate those who are making the difference. The BMC who is initiating this much-needed move, organisations like MEGA and Anusha Iyer, and the citizens who are taking this movement forward by adopting trees. We must plant at least a thousand trees in this area to make up for those we lost. If you need me anywhere, anytime to plant a tree, I will always be there," enthused Anupam Kher.

Added singer-entrepreneur Saniya Saiyad, "I feel very privileged to be a part of this movement where we strive for a greener planet. I am grateful that Anupam ji, the BMC and Make Earth Green Again MEGA Foundation have enabled me to leave behind greener footprints."

"Vishwas Mote, Asst Commissioner K West Ward is a visionary. It is thanks to his efforts, that we, at Make Earth Green Again MEGA Foundation, are helping make the vital difference of making our ward get back its lost green glory. The celeb participation and the ever-willing citizen support, as well as that of the police who are willingly planting trees, strengthen our resolve," expressed Anusha Srinivasan Iyer.

The campaign has also seen active participation from police personnel and citizens alike. And the numbers seem to only be growing. Check out the adjacent pictures! 

Friday, 11 June 2021

गायिका सानिया सईद पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गाएंगी 'तुझ से नाराज़ नहीं जिंदगी'

 


विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गायिका सानिया ईद लता मंगेशकर का फिल्म 'मासूम' के लिए गाया गाना 'तुझसे नाराज नहीं ज़िंदगी' को रीक्रेएट करने का फ़ैसला किया है. उल्लेखनीय है हाल ही में सानिया सईद ने पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए पौधारोपण के अभियान में भी अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई है.
सानिया सईद कहती हैं, "मूल रूप से गुलजार द्वारा लिखित, आर. डी. बर्मन द्वारा संगीतबद्ध किया और मूल रूप से लता मंगेशकर का गाया गाना 'तुझसे नाराज नहीं ज़िंदगी' पेड़ों और पर्यावरण को बचाने की ज़रूरत से संबंधित भावनाओं को अच्छी तरह से व्यक्त करता है. हमारे लिए पर्यावरण को बचाना बेहद जरूरी है क्योंकि हमारा पूरा अस्तित्व ही पर्यावरण पर टिका हुआ है."



उल्लेखनीय है सानिया पर्यावरण को लेकर इस गाने को फिर से गाने जा रही हैं मगर उनके गाने की शैली में कोई बदलाव नहीं होगा. सानिया कहती हैं, "मैं लता जी के गाने सुन सुनकर बड़ी हुईं हूं. गायिकी के मामले में वो मेरी आदर्श रही हैं. मैं उनके ही गाने को फिर से गाकर उन्हें अपनी ओर से आदरांजलि देने जा रही हूं. मुझे उम्मीद है कि लता दीदी इसे सुनेंगी और उन्हें ये गाना बेहद  पसंद आएगा." वो आगे कहती हैं, "मैंने इस गाने को इसलिए चुना क्योंकि इसमें लाखों लोगों को प्रेरित करने की ताकत छिपी है."

Wednesday, 9 June 2021

Anil Kapoor, Amit Behl, Dr. Aneel Kashi Murarka, Saniya Saiyad, Ashnoor Kaur, Anusha Srinivasan Iyer kick off BMC’S Be A Tree Parent MEGA Vriksha Campaign on World Environment Day


This World Environment Day, the trees at K West Ward, Mumbai saw the BMC breathing new life into them. Asst Commissioner Mr. Vishvas Mote along with Make Earth Green Again MEGA Foundation has started ‘Be A Tree Parent - Adopt A Fallen Tree Pit’ Campaign to involve societies and residents to adopt one of the 348 fallen tree locations in K West Ward and re-plant the same with an identified fast growing tree species.




The move comes in the wake of Cyclone Tauktae’s damage to the green cover of Mumbai, with 2363 trees being uprooted and innumerable others losing their branches.

Involving celebs who expressed their desire to motivate the masses, Mote, along with Anusha Srinivasan Iyer, the founder of Make Earth Green Again Foundation and Shaan Lalwani of Vriksha Nursery, organised a simple yet effective tree plantation act at three locations in JVPD Scheme at the hands of actors Anil Kapoor, Amit Behl and Ashnoor Kaur, along with philanthropist Dr. Aneel Kashi Murarka and singer-entrepreneur Saniya Saiyad and Paramjit Singh Ghai of JVPD Coop Housing Association. The trees planted were the indigenous Nagkeshar, Sita Ashok, Tamhan and Undal trees.

Said Anil Kapoor, “Trees are a part of my life. The trees that fell due to the cyclone were right outside my house and I have adopted them. I am glad that Vishvas Mote ji, Asst Commissioner BMC has taken this initiative to replant the trees by garnering people’s support in coming forward to adopting the tree pits.”

Dr. Aneel Kashi Murarka assured that he would ensure green footprints, Ashnoor Kaur promised to personally plant at least a tree a month and spread the word among her fans, Amit Behl said that he would use the CINTAA social media handles to ensure that more trees are brought to life, safeguarding the city’s green cover. Saniya Saiyad confessed that she had already started planting more than five trees a day since she started off with the campaign.

Added Anusha Srinivasan Iyer, “We are glad that the BMC initiative is bringing forth public support from throughout the city and people are willing to adopt trees and be tree parents. We have citizen’s groups planting trees aided by the BMC. We have young kids like Haroon Ranvir Shorey and Advait Mote who are adopting trees and taking on the responsibility of becoming tree parents of today and guardians of the green of tomorrow. This spells the blooming future for the Tree Parent Project.”

 

रणवीर शोरी ने अपने बेटे हारून शोरी और सिंगर/आंत्रप्योनर सानिया सईद के साथ MEGA वृक्ष अभियान में लिया हिस्सा




विश्व पर्यावरण दिवस से पहले बीएमसी में के वेस्ट के असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर कार्यरत विश्वास मोटे ने मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर 'बी ट्री पैरेंट - अडॉप्ट से फॉलेन ट्री पिट' अभियान की पहल की है. इस अभियान का मकसद इमारत की सोसायटियों और व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को हाल ही में आए ताउते तूफान से के वेस्ट वॉर्ड में  उजड़ गये 348 पेड़ों की जगह पर आरोपित किये जानेवाले और तेजी से उगनेवाले नये पेड़ों की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करना है.

उल्लेखनीय है कि इस अभियान की शुरुआत ऐसे वक्त में की गई  है जब ताउते तूफ़ान के चलते मुम्बई में 2363 पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गये थे और सैंकड़ों पेड़ो‌ं की शाखाएं भी टूट गईं थीं.

ऐसे में विश्वास मोटे ने मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फ़ाउंडेशन और वृक्ष नर्सरी के सहयोग से एक ऐसे अभियान की शुरुआत की जिसमें सेलिब्रिटीज़ भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस कड़ी में अब रणवीर शोरी और उनके बेटे हारून शोरी ने भी इस सरल  मगर प्रभावी अभियान में हिस्सा लिया. दोनों के अलावा गायिका और एक आंत्रप्योनर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली सानिया सईद ने सीता अशोक नामक पौधे का रोपण किया. उल्लेखनीय है कि उसी जगह पर पहले वड का एक विशालकाय वृक्ष हुआ करता था जो ताउते तूफान के असर से गिर गया था. इस ख़ास मौके पर स्थानीय नगरसेविका प्रतिमा ताई खोपाड़े, बीएमसी में के वेस्ट वॉर्ड के सहायक आयुक्त श्री विश्वास मोटे, मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फ़ाउंडेशन की अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, वृक्ष नर्सरी के शान लालवानी और 'अडॉप्ट के
फॉलन ट्री पिट' के नोडल अफ़सर बीएमसी के स्टाफ़ योगेंद्र कांचवाला भी उपस्थित थे.

बीएमसी में के वेस्ट वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वास मोटे ने इस मौके पर कहा, "माननीय सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा इस अभियान का उद्घाटन किये जाने के बाद से बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग पेड़ों का अभिभावक बनने में रूचि दिखा रहे हैं. हमारे वॉर्ड की हरियाली बढ़ानेवाले इस अभियान में नागरिकों की इस तरह की सहभागिता बेहद उत्साहजनक है."

मेक अर्थ ग्रीन अगेन‌ (MEGA) फाउंडेशन की संस्थापक अनुषा श्रीनिवासन अय्यर कहती हैं, "पेड़ धरती के फ़ेफड़ों की तरह काम करते हैं. वे कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में तब्दील कर धरती को सांस लेने देने में मदद करते हैं और धरती के एयर कंडिशनर की तरह काम करते हैं. ऐसे में बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्वर विश्वास मोटे द्वारा ताउते तूफ़ान‌ के दौरान गिरे पेड़ों की जगह पर नये पेड़ लगाने के लिए नागरिकों की हिस्सेदार बनाने की पहल सराहनीय कही जाएगी."

इस ख़ास मौके पर पहुंचे अभिनेता रणवीर शोरी ने कहा, "मैं ये देखकर काफ़ी दुखी हुआ था कि तूफ़ान में इतना पुराना और विशालकाय पेड़ उखड़ गया था. मगर मैं ख़ुश हूं कि अब बीएमसी के‌ अधिकारी उसी जगह पर एक नया पेड़ रोपित करने जा रहे हैं."

इस मौके पर सानिया सईद ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे इस बात की ख़ुशी है कि बीएमसी मूल प्रजातियों के पौधों को फिर से रोपित करने का अभियान चला रही है और मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित महसूस कर रही हूं. देसी पेड़ कम मात्रा में पानी सोखते हैं और उन्हें रोपित किये जाने से आसपास का माहौल भी  ख़ुशगवार बनता है."